Tuesday, 2 February 2016





ऴिश्व हिंदी दिवस समारोह पर फीजी में भारतीय हाई कमीशन द्वारा हिंदी के तीन विद्वान सम्मानित -जिन स्कूलो की प्रबंध संस्थाएं पहल करेगी , वहां दसवीं कक्षा तक हिंदी अनिवार्य कर दी जाएगी- श्री महेन्द्र रेड़ी- शिक्षा, विरासत एवं कला मंत्री , फीजी सरकार

भारतीय हाई कमीशन में 31 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस समारोह का आयोजन बहुत विशेष था । हिदी की तीन विभूतियों को सम्मानित किया गया । उन पर डाक्यूमेंटरी दिखाई गईऔर शिक्षा एंव विरासत मंत्री ने हिंदी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की। देश के प्रमुख समाचार पत्र फीजी सन व हिदी के शांतिदूत में प्रमुखता से यह समाचार छपा। कल इस विषय पर फीजी रेडियो पर मेरा इंटरव्यूह भी प्रसारित हुआ - पूरी रिपोर्ट
‘फीजी में जिन स्कूलों की प्रबंध संस्थाएं अपने स्कूलो में कक्षा 10 तक हिदी को अनिवार्य करना चाहेंगी , शिक्षा मंत्रालय उसकी अनुमति देगा । आर्य समाज के उदाहरण का अनुकरण करते हुए सनातन धर्म और संगंम संबंधी संस्थाओं को इसके लिए आगे आना चाहिए ।‘ यह बात फीजी के शिक्षा, विरासत एवं कला मंत्री श्री महेन्द्र रेड़डी ने भारतीय हाई कमीशन में विश्व हिंदी समारोह के अवसर पर हिंदी की तीन विभूतियो को एवार्ड देते हुए कही । इस अवसर पर श्री भुवनदत्त को हिंदी सेवा , श्री नेमानी को सद्भावना पुरस्कार, श्री अनूप कुमार को समर्पित हिंदी शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री महेन्द्र रेड़ी ने हिंदी के प्रचार - प्रसार के लिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया । इस अवसर पर बोलते हुए हाई कमीशन के कार्यवाहक उच्चायुक्त श्री जे.एस . राणा ने विश्व भाषा के रूप में हिंदी की यात्रा और फीजी में हिंदी के प्रचार - प्रसार के लिए हाई कमीशन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। समारोह में इन तीनों पुरस्कार विजेताओं के साक्षात्कार के आधार पर बनी एक डाक्युमेंटरी फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया । फिल्म का निर्देशन व संपादन श्री दिवाकर ( फीजी नेशनल युनिवर्सटी) द्वारा किया गया जबकि साक्षात्कार, पटकथा व संकल्पना अनिल शर्मा द्वारा तैयार की गई थी। हाई कमीशन के प्रथम सचिव श्री जे.जे.वर्मा द्वारा इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया।
यह पहली बार थी हाई कमीशन द्वारा विश्व हिदी दिवस के अवसर पर फीजी में हिंदी की सेवा में जुटे व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया था। श्री भुवनदत ( हिंदी सेवा पुरस्कार ) श्री नेमानी ( सद्भभावना पुरस्कार ) अनूप कुमार ( समर्पित हिदी शिक्षक) प्रत्येक को 300 फीजीयन डालर, शाल, पुस्तकें व पुष्प गुच्छ प्रदान किए गए। श्री भुवदनत 20 साल से अधिक समय तक फीजी सरकार में सचिव रहे हैं जिसमें से पांच वर्ष वे भारतीय मामलों के मंत्रालय के सचिव रहे हैं। आर्य प्रतिनिधि सभा के भी बीस वर्षों तक वे सचिव रहे हैं। लंबे समय तक वे युनिवर्सटी ऑफ फीजी के प्रो चांसलर भी रहे। साथ ही वे नवगठित हिंदी परिषद के अध्यक्ष हैं। ई- ताऊकेई समाज के श्री नेमानी प्रसिद्ध मीडिया व्यक्तित्व हैं तथा प्रति सप्ताह फीजी टेलिविजन पर भाषाओं पर लोकप्रिय कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। अनूप कुमार ने लंबे समय तक अध्यापन का कार्य किया है और वे रामचरित मानस संस्था के सचिव हैं। इनका चयन हाई कमीशन द्वारा गठित एक समिति द्वारा किया गया था जिसके अध्यक्ष चांसरी प्रमुख श्री रविदत् यादव व सचिव हाई कमीशन में द्वितीय सचिव श्री अनिल शर्मा , यू.एस.पी की श्रीमती इंदु चन्द्रा , शिक्षा मंत्रालय के श्री रमेश चंद्रा , हिदी लेखक संघ , फीजी के श्री जैनेन प्रसाद थे।
श्री महेन्द्र रेड़डी ने कार्यक्रम में लिखित भाषण से हट कर पढ़ते हुए फीजी में हिदी की स्थिति पर खुल कर विचार व्यक्त किए । उन्होंने अपनी त्रिनिडाड यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें देखना है कि फीजी की स्थिति त्रिनिडाड जैसी ना हो जाए जहां लोग हिंदी में रामायण भी नहीं पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आर्य समाज की तरह अगर अन्य प्रबंध संस्थाएं भी कक्षा 10 तक हिदी को अनिवार्य करने का प्रस्ताव करती है तो शिक्षा मंत्रालय उस पर सहमति प्रदान करेगा। इसके लिए उन्होंने सनातन धर्म और संगम से जुड़ी संस्थाओं का आह्वान किया। उन्होंने हिंदी के प्रचार – प्रसार के काम से ई- ताऊकेई समुदाय को जोड़ने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भारतीयों की संस्थाएं अपनी भाषा के लिए बहुत सजग हैं और हाल में ही सभी संस्थाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उन्हें मिला था । यह एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि भाषा सिर्फ धार्मिक किताबें पढ़ने के काम नहीं आती बल्कि जीवन का नजरिया, जीवन शैली का निर्धारण भाषा से होता है। उन्होंने इस बात पर दुख प्रकट किया कि आजकल लोग बच्चों के नाम भी अंग्रेजी में रखने लग गए हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्रालय द्वारा हिंदी के प्रचार – प्रसार के लिए उठाए जा रहे कामों की जानकारी दी तथा फीजी में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय हाई कमीशन के योगदान की प्रशंसा की।
इस अवसर पर तीनो पुरस्कृत व्यक्तियों के साक्षात्कार पर आधारित डाक्यूमेंटरी भी दिखाई गई । इसका निर्देशन व संपादन फीजी नेशनल युनिवर्सटी के डॉ दिवाकर ने किया था जबकि साक्षात्कार अनिल शर्मा द्वारा लिया गया। फिल्म की रचनात्मक संकल्पना ( Creative Concept) भी उन्हीं का था।
अपने साक्षात्कार में श्री भुवन दत्त ने अपने सरकार और सामजिक संस्थाओं में काम करने के अनुभव बताए । उन्होंने कहा कि आर्यसमाज की स्पष्ट नीति है कि अगर हमारे स्कूल में कोई हिदी नहीं पढ़ना चाहता तो वह दूसरा स्कूल देखे। उन्होने सरकार से भी इस संबंध में स्पष्ट और सशक्त नीति लागू करने का आह्वान किया । श्री नेमानी ने काईबीती और ई –ताऊकेई समाज में एकता के लिए दोनो द्वारा एक –दूसरे की भाषा जानने पर जोर दिया। श्री अनूप कुमार ने हिंदी के अध्य्यन के रामचरित मानस के अध्य्यन पर जोर दिया।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ोदा के सी.ई.ओ. श्री राजपूत, एल.आई.सी.आई के प्रमुख अधिकारी , श्री दीवान चंद महाराज, श्री वीरेन्द्र ( सनातन धर्म), श्रीमती इंदु चन्द्रा, ( यू.एस.पी) श्री मनहर नारसी, ( गुजराती समाज) श्री अखिलेश प्रसाद( फीजी सेवाश्रम संघ) श्रीमती नीलम ( शांतिदूत) शिक्षा मंत्रालय में कार्यरत हिंदी अधिकारी श्री रमेश चंद, श्रीमती श्यामला श्रीमती रोहिणी लता, यू.एस.पी के श्री सुरेन्द्र प्रसाद हिदी लेखक संघ के श्री जैनेन प्रसाद , विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक और हिदी सेवी उपस्थित थे .






No comments:

Post a Comment