Tuesday, 13 October 2015

फीजी नेशनल युनिवर्सटी में हिंदी दिवस का कार्यक्रम


फीजी नेशलन युनिवर्सटी में दिनांक 3 अक्तूबर ,2015 को हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती विद्या सिंह थी। कार्यक्रम में स्कूल के प्रतिभागियों ने तो अपनी कविता पढ़ी विशेष बात यह थी कि बड़ी संख्या में फैकल्टी सदस्यों ने अपनी कविताएं पढी़ जिसमें युनिवर्सटी की भाषा और साहित्य विभाग की अध्यक्षा भी थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय हाई कमीशन के द्वितीय सचिव, हिंदी और संस्कृति अनिल शर्मा ने भी अपनी कुछ  कविताएं पढ़ी।



अपना वक्वत्वय देत हुए अनिल शर्मा, हाई कमीशन में द्वितीय सचिव, (हिदी एवं संस्कृति)
संयोजिका - श्रीमती विद्या सिंह और सुभाषिनी के साथ 
श्रीमती विद्या सिंह स्वागत करते हुए
फैकल्टी सदस्यों के साथ चित्र




No comments:

Post a Comment